विंबलडन चैंपियन एवं विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक के लिए जापान पहुंची
By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:17 IST2021-07-19T18:17:14+5:302021-07-19T18:17:14+5:30

विंबलडन चैंपियन एवं विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक के लिए जापान पहुंची
तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) हाल ही में विंबलडन महिला एकल चैंपियन का ताज पहनने वाली दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक में भाग लेने के लिए सोमवार को जापान पहुंचीं।
डब्ल्यूटीए विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी नारिता हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद ओलंपिक के अपने आवास के लिए रवाना हो गयी।
बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका शनिवार से शुरू होने वाले महिला टेनिस मुकाबले में दो प्रमुख खिलाड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।