विदर्भ ने नागालैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:48 IST2021-11-05T17:48:49+5:302021-11-05T17:48:49+5:30

Vidarbha beat Nagaland by five wickets to register second consecutive win | विदर्भ ने नागालैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

विदर्भ ने नागालैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

मुलापाडु (आंध्र) पांच नवंबर पूर्व रणजी चैंपियन विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मुकाबले में शुक्रवार को यहां नागालैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद नागालैंड के बल्लेबाज विरोधी टीम की गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण का डटकर सामना नहीं कर सके।

राजस्थान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने नागालैंड की पारी की शुरुआत की और 46 गेंदों में 44 रन बनाये लेकिन टीम 115 रन ही बना सकी।

विदर्भ ने 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सतीश गणेश ने 39 और अक्षय कर्नेवार (नाबाद 35) ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया।

प्लेट ग्रुप के अन्य मैचों में  मेघालय ने सिक्किम और मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को एक समान छह विकेट से हराया। त्रिपुरा ने मिजोरम को 28 रन से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vidarbha beat Nagaland by five wickets to register second consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे