वेरस्टापेन ने आस्ट्रिया ग्रां प्री जीती, ड्राइवर चैंपियनशिप में बढ़त मजबूत की

By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:18 IST2021-07-04T21:18:25+5:302021-07-04T21:18:25+5:30

Verstappen wins Austria Grand Prix, consolidates lead in Drivers' Championship | वेरस्टापेन ने आस्ट्रिया ग्रां प्री जीती, ड्राइवर चैंपियनशिप में बढ़त मजबूत की

वेरस्टापेन ने आस्ट्रिया ग्रां प्री जीती, ड्राइवर चैंपियनशिप में बढ़त मजबूत की

स्पीलबर्ग (आस्ट्रिया), चार जुलाई (एपी) मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को यहां पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए आस्ट्रिया ग्रां प्री का खिताब हासिल कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

रेड बुल के वेरस्टापेन ने नौ रेसों के बाद मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन पर 32 अंक की बढ़त बना ली है। रविवार की रेस में हैमिल्टन चौथे स्थान पर रहे।

वेरस्टापेन ने मर्सीडीज के ही वालटेरी बोटास को पछाड़कर मौजूदा सत्र की पांचवीं जीत दर्ज की। हैमिल्टन ने तीन रेस जीती हैं।

मैकलारेन के लेंडो नौरिस ने अपने करियर में चौथी बार पोडियम (शीर्ष तीन में शामिल ड्राइवर) पर जगह बनाई। पिछले साल उन्होंने इस ट्रैक पर पहली बार पोडियम पर जगह बनाई थी। नौरिस मौजूदा सत्र में एकमात्र ड्राइवर हैं जिन्होंने प्रत्येक रेस में अंक हासिल किए हैं।

नीदरलैंड के वेरस्टापेन के 182 जबकि ब्रिटेन के ड्राइवर हैमिल्टन के 150 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Verstappen wins Austria Grand Prix, consolidates lead in Drivers' Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे