उत्तराखंड सरकार ने ओलंपियन वंदना कटारिया को सम्मानित किया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 18:34 IST2021-08-12T18:34:09+5:302021-08-12T18:34:09+5:30

Uttarakhand government honored Olympian Vandana Kataria | उत्तराखंड सरकार ने ओलंपियन वंदना कटारिया को सम्मानित किया

उत्तराखंड सरकार ने ओलंपियन वंदना कटारिया को सम्मानित किया

देहरादून, 12 अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाडी वंदना कटारिया को तोक्यो ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

वंदना ने तोक्यो ओलंपिक में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। इस बीच एक मैच में वह हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाडी भी बनी। भारतीय महिला टीम कांस्य पदक के करीबी मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से हारने के कारण तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी।

वंदना के हरिद्वार जिले के रोशनाबाद क्षेत्र में स्थित आवास में पहुंचे धामी ने उन्हें उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में स्त्री सशक्तिकरण के लिए दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया और इसके तहत उन्हें 31 हजार रू का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

वंदना कटारिया को प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण विभाग के तहत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है ।

धामी ने कहा कि वंदना ने तोक्यो ओलंपिक में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से देश के साथ ही प्रदेश का भी मान-सम्मान बढ़ाया है तथा एक मैच हैट्रिक करके अपनी अलग पहचान बनाई।

धामी ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत और यतीश्वरानंद तथा हरिद्वार जिले से विधायक आदेश चौहान और देशराज कर्णवाल भी मौजूद थे ।

तोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को महिला हॉकी पूल 'ए' के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फारवर्ड वंदना ने एक के बाद एक तीन गोल करके हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government honored Olympian Vandana Kataria

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे