मैक्सिको को 2-0 से हराकर कोनकाकैफ क्षेत्र की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा अमेरिका

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:52 IST2021-11-13T15:52:41+5:302021-11-13T15:52:41+5:30

US top CONCACAF region table after beating Mexico 2-0 | मैक्सिको को 2-0 से हराकर कोनकाकैफ क्षेत्र की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा अमेरिका

मैक्सिको को 2-0 से हराकर कोनकाकैफ क्षेत्र की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा अमेरिका

सिनसिनाटी, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका ने दूसरे हाफ में क्रिस्टियन पुलिसिच और वेस्टोन मैकेन्ने के गोल से उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र (कोनकाकैफ) के फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में मैक्सिको को 2-0 से मात दी।

इस जीत के साथ अमेरिका की टीम क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन की तालिका में बेहतर गोल-अंतर के कारण शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। अमेरिका और मैक्सिको दोनों के नाम सात मैचों में चार जीत और दो हार के साथ 14 अंक है।

पुलिसिच ने मैच के 74वें मिनट में टीम का खाता खोला जबकि मैकेन्ने ने 85वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज अमेरिका की इस साल नौवीं रैंकिंग वाली मैक्सिको पर तीसरी जीत है।

क्षेत्रीय तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीम फीफा विश्व कप 2022 के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करेगी जबकि चौथे स्थान की टीम को प्लेऑफ के जरिये जगह बनाने का मौका मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US top CONCACAF region table after beating Mexico 2-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे