उनादकट ने कहा, गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 14:41 IST2021-09-01T14:41:16+5:302021-09-01T14:41:16+5:30

Unadkat said, changed the bowling action | उनादकट ने कहा, गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया

उनादकट ने कहा, गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ करने वाले राजस्थान रॉयल्स के सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि वह यूएई में इस टी20 लीग के बहाल होने पर अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं लेकिन बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ।आईपीएल के 84 मैचों के साथ रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज उनादकट ने ब्रेक के दौरान अपनी गेंदबाजी के तकनीकी पहलू पर ध्यान लगाया।रॉयल्स की प्रेस विज्ञप्ति में उनादकट के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने अपनी गेंदबाजी के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम किया। मैं अपने गेंदबाजी एक्शन में कुछ बदलाव करना चाहता था, इसलिए इस पर काम कर रहा था और इसमें काफी समय लगता है इसलिए मैंने अपना समय इन बदलावों को करने और इनका आदी होने पर लगाया।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गेंदबाजी पर कुछ काम करना चाहता था और इस दौरान चाहता था कि लोगों का ध्यान मुझ पर नहीं हो। अगर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए समय निकालते हो और दुनिया आपके बारे में क्या कहती है, वह नहीं सुनते तो यह हमेशा अच्छा होता है। ’’उनादकट ने आईपीएल के स्थगित हुए पहले चरण में दिल्ली की टीम के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। इस तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि वह इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘टीम की और व्यक्तिगत रूप से मेरी शुरुआत भी अच्छी रही थी। वह मैच (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) महत्वपूर्ण था, मैं टीम में वापसी कर रहा था इसलिए मुझे अच्छा प्रदर्शन करना था। सत्र के उस हिस्से में मैंने जैसी गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था और इस चरण में भी मैं उस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहता हूं लेकिन कुछ सुधार के साथ जिन पर मैंने ब्रेक के दौरान काम किया।’’उनादकट के रॉयल्स के गेंदबाजी समूह का मार्गदर्शन करने की उम्मीद है जिसमें युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी शामिल हैं जो श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unadkat said, changed the bowling action

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे