त्वेसा सउदी इंटरनेशनल में नौवें स्थान पर पहुंची
By भाषा | Updated: November 7, 2021 10:21 IST2021-11-07T10:21:55+5:302021-11-07T10:21:55+5:30

त्वेसा सउदी इंटरनेशनल में नौवें स्थान पर पहुंची
केइक (सउदी अरब), सात नवंबर भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक बोगी रहित पांच अंडर 67 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां अरमाको सउदी लेडीज अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं।
पहले दो दौर में 74 और 69 का स्कोर बनाने वाली त्वेसा का तीन दौर के बाद कुल स्कोर छह अंडर है और वह संयुक्त नौवें स्थान पर चल रही हैं।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी लीडिया को ने तीसरे दौर में 63 के स्कोर के साथ चार शॉट की मजबूत बढ़त बना ली है।
अदिति अशोक ने दूसरे दौर की तरह तीसरे दौर में भी तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया और वह कुल पांच अंडर के स्कोर से संयुक्त 12वें स्थान पर चल रही हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर कट हासिल करने में नाकाम रहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।