टोटैनहैम की शानदार वापसी, मैनचेस्टर सिटी की आसान जीत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 10:38 IST2021-11-22T10:38:06+5:302021-11-22T10:38:06+5:30

Tottenham make a great comeback, easy win for Manchester City | टोटैनहैम की शानदार वापसी, मैनचेस्टर सिटी की आसान जीत

टोटैनहैम की शानदार वापसी, मैनचेस्टर सिटी की आसान जीत

लंदन, 22 नवंबर (एपी) टोटैनहैम ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लीड्स को 2-1 से हराया जबकि मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की।

लीड्स ने डेनियल जेम्स के 44वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन दूसरे हॉफ में टोटैनहैम ने शानदार खेल दिखाया। उसकी तरफ से पियरे एमिली होबजर्ग ने 58वें और सर्जियो रेगुलियन ने 69वें मिनट में गोल किये। यह नये कोच एंटोनियो कोंटे की अगुवाई में टोटैनहैम की पहली जीत है।

इससे पहले मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन पर आसान जीत से अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। वह अब शीर्ष पर काबिज चेल्सी से तीन अंक पीछे है।

सिटी की तरफ से रहीम स्टर्लिंग (44वें मिनट), रोड्री (55वें मिनट) और बर्नार्डो सिल्वा (86वें मिनट) ने गोल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tottenham make a great comeback, easy win for Manchester City

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे