टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला

By भाषा | Updated: January 6, 2021 14:07 IST2021-01-06T14:07:06+5:302021-01-06T14:07:06+5:30

Tottenham League Cup finals, title match to be held 110 days later | टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला

टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला

लंदन, छह जनवरी (एपी) टोटैनहैम ने सोन हियुंग मिन और मोसा सिसोको के गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जो 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

जोस मोरिन्हो की टीम को इस तरह से मैनचेस्टर सिटी या मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ फाइनल के लिये 110 दिन तक इंतजार करना होगा। मैनचेस्टर के इन दोनों क्लबों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

दूसरे डिवीजन की टीम ब्रेनफोर्ड ने प्रीमियर लीग की चार टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी लेकिन उसने टोटैनहैम को पहला गोल इनाम में दिया जब 12वें मिनट में सिसोको का हेडर रोकने के लिये उसका कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था।

टोटैनहैम की तरफ से दूसरा गोल सोन ने 70वें मिनट में किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tottenham League Cup finals, title match to be held 110 days later

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे