लंदन, चार दिसंबर (एपी) एसी मिलान ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेल्टिक को 4 . 2 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया जबकि टोटेनहम ने भी ड्रॉ के बावजूद अगले दौर में जगह बनाई ।
जेरेथ बेल के यूरोपा लीग में पहले गोल के बाद टोटेनहम ने आस्ट्रिया के एलएएसके से 3 . 3 से ड्रॉ खेला ।
ब्रागा, लिली, विलारीयाल, रॉयल एंटवर्प, डिनामो जगरेब, रेड स्टार बेलग्रेड, लीवरकुसेन, स्लाविया प्राग, रेंजर्स, बेनफिका, ग्रेनाडा और पीएसवी ईंडोवन ने भी नॉकआउट में जगह बना ली ।
इंग्लिश फुटबॉल में मार्च के बाद दर्शकों की वापसी हुई और इस मैच में आर्सनल ने रैपिड वियना को 4 . 1 से हराया ।
रीयाल सोशिडाड को रिजेका ने 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।