लाइव न्यूज़ :

टोक्यो ओलंपिक: आईओए प्रमुख ने होटल बुकिंग में 70 लाख के नुकसान पर उठाया सवाल, वित्त समिति ने ऐसे किया अपना बचाव

By भाषा | Updated: May 30, 2020 07:03 IST

Tokyo Games hotel bookings: आईओए की वित्त समिति के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने अपना बचाव करते हुए कहा कि अध्यक्ष या महासचिव की मंजूरी के बिना एफसी को एक रुपये खर्च करने का भी अधिकार नहीं है

Open in App

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए होटल बुकिंग में देरी के कारण हुए नुकसान के मुद्दे पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की वित्त समिति (एफसी) के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने शुक्रवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि अध्यक्ष या महासचिव की मंजूरी के बिना एफसी को एक रुपये खर्च करने का भी अधिकार नहीं है।

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 15 दोहरे कमरों की बुकिंग की स्वीकृति में विलंब पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को खन्ना से ‘तथ्यात्मक स्थिति’ स्पष्ट करने को कहा था। बत्रा ने बताया कि इस देरी के कारण आईओए को लगभग 73 लाख रुपये का नुकसान हुआ। ये बुकिंग 18 रात के लिए थी।

आईओए के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे के माध्यम से भेजे गये पत्र के जवाब में खन्ना ने कहा कि समिति ने इस मामले पर जून 2019 में एक बैठक की थी, लेकिन इसने बुकिंग को मंजूरी नहीं दी, क्योंकि ऐसा करने के लिए कोई प्रशासनिक मंजूरी नहीं थी। खन्ना ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘टोक्यो के होटल खर्चों के संबंध में मैंने इसकी पुष्टि की है कि एफसी को जून 2019 में भुगतान करने के लिए सूचना दी गयी थी। एफसी ने 15 जून को बताया कि किसी भी भुगतान से पहले फाइल पर अध्यक्ष और महासचिव की प्रशासनिक स्वीकृति की जरूरत होती है जो नहीं मिली था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने सही फैसला किया था। अब मैं वित्त विभाग से इस मामले के बारे में पूछ रहा हूं कि आईओए कार्यालय ने क्या कार्रवाई की। प्रशासनिक चूक कैसे और कहां हुई।’’ तोक्यो ओलंपिक खेल इसी साल जुलाई-अगस्त में होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। खन्ना का यह बचाव बत्रा और महासचिव राजीव मेहता के बीच बढ़ती तकरार के दौरान आया है। इस बीच भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने वित्त समिति के सदस्य के रूप में यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह ‘आत्म-सम्मान बनाए रखने के लिए’ ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने बत्रा को भेजे पत्र में कहा, ‘‘वित्त समिति के सदस्य पद से मेरा इस्तीफा देने का मुख्य कारण मेरे द्वारा उठाई गई आपत्ति है, जिसमें आईओए के एक पदाधिकारी की अंतरराष्ट्रीय यात्रा के खर्चों को काफी अधिक दिखाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हवाई यात्रा के बढ़े हुए खर्च के बारे में पूछने के अलावा स्पष्टीकरण की मांग की है।’’ इससे पहने बत्रा ने गुरुवार को खन्ना को लिखा था, ‘‘आपने वित्त समिति के अध्यक्ष के रूप में, अपनी समझ से जून 2019 में इसे स्वीकृति नहीं देने का फैसला किया और इसे लंबित रखा। अंतत: फरवरी 2020 में इसे स्वीकृति दी जब प्रति दोहरे कमरे का किराया 1080/1090 डॉलर था।’’

बत्रा ने कहा, ‘‘वित्त समिति के अध्यक्ष के रूप में आपकी या पूरी वित्त समिति की ओर से विलंब के कारण आईओए को अब 72,84,600 रुपये का नुकसान हुआ है। मैं उपरोक्त पर जल्द से जल्द तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट करने का अग्रह करता हूं।’’ खन्ना आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा, ‘‘आईओए एफसी के पास 1 रुपए खर्च करने की भी मंजूरी देने की कोई प्रशासनिक शक्ति नहीं है। हम समिति के रूप में हमेशा इस सिद्धांत पर कायम रहे है।’’ उन्होंने कहा कि वह कोषाध्यक्ष को लिख रहे है बत्रा को नहीं, जिन्होंने खन्ना से जवाब मांगा है। खन्ना ने पत्र में कहा, ‘‘मुझे कोषाध्यक्ष से संपर्क की उम्मीद है, न कि अध्यक्ष या महासचिव से।’’ 

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRani Rampal retires: 16 साल करियर, 254 मैच और 205 गोल?, हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा

भारतPR Sreejesh Hockey India 2024: श्रीजेश को सम्मान, 16 नंबर जर्सी रिटायर, जूनियर कोच की भूमिका में पीआर, देखें वीडियो

भारतNeeraj Chopra Paris Olympics 2024: दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे चोपड़ा!, लेमिंग, माइरा, जेलेंजी और आंद्रियास क्लब में शामिल होंगे नीरज

अन्य खेलचक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर एक्शन, स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर तीन साल का बैन, प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से प्रभावी, टोक्यो ओलंपिक में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

अन्य खेलवीडियो: नीरज चोपड़ा ने फिर मचाया धमाल, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने, देखें कितनी दूर फेंका भाला

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!