तीन भारतीय एशियाई जूनियर मुक्केबाजी फाइनल में

By भाषा | Updated: August 27, 2021 11:40 IST2021-08-27T11:40:25+5:302021-08-27T11:40:25+5:30

Three Indians in Asian Junior Boxing Finals | तीन भारतीय एशियाई जूनियर मुक्केबाजी फाइनल में

तीन भारतीय एशियाई जूनियर मुक्केबाजी फाइनल में

भारत के तीन मुक्केबाज दुबई में चल रही एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए । तनु (52 किलो), निकिता चंद (60 किलो) और विशु राठी (48 किलो) ने फाइनल में जगह बनाई । तनु ने नेपाल की स्वस्तिका को 5 . 0 से हराया जबकि निकिता ने उजबेकिस्तान की मुखुसा तोखिरोवा को 5 . 0 से ही मात दी । राठी ने दो मिनट से भी कम समय में मंगोलिया की ओत्गोंबात येसुंखुस्लेन को हराया । वहीं आशीष (54 किलो) और अंशुल (57 किलो) को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा । टूर्नामेंट में युवा वर्ग में विजेता को 6000 डॉलर जबकि रजत पदक विजेता को 3000 और कांस्य पदक जीतने पर 1500 डॉलर दिये जायेंगे ।वहीं जूनियर चैम्पियन को 4000 डॉलर, रजत पदक पर 2000 और कांस्य पदक पर 1000 डॉलर दिये जायेंगे । भारत के छह मुक्केबाज एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Indians in Asian Junior Boxing Finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे