टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका : शास्त्री

By भाषा | Updated: December 30, 2021 14:34 IST2021-12-30T14:34:33+5:302021-12-30T14:34:33+5:30

There should be a role of captain and coach in team selection: Shastri | टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका : शास्त्री

टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका : शास्त्री

मुंबई, 30 दिसंबर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिये ।

कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती ।

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे । खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल (द्रविड़) है ।’’

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है ।

शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘ इसके लिये बैठक होनी चाहिये । फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके । कप्तान को बैठक में होना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be a role of captain and coach in team selection: Shastri

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे