टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका : शास्त्री
By भाषा | Updated: December 30, 2021 14:34 IST2021-12-30T14:34:33+5:302021-12-30T14:34:33+5:30

टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका : शास्त्री
मुंबई, 30 दिसंबर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिये ।
कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती ।
शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे । खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल (द्रविड़) है ।’’
आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है ।
शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘ इसके लिये बैठक होनी चाहिये । फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके । कप्तान को बैठक में होना चाहिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।