लाइव न्यूज़ :

ठाकुर और पंत ने दिलायी भारत को मजबूत बढ़त

By भाषा | Updated: September 5, 2021 20:25 IST

Open in App

शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया तथा ऋषभ पंत के साथ सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां चाय के विश्राम तक 346 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।भारत ने चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 445 रन बनाये हैं। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी।पहली पारी में 57 रन बनाने वाले ठाकुर ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। चाय के विश्राम के समय जसप्रीत बुमराह 19 और उमेश यादव 13 रन पर खेल रहे थे।इंग्लैंड की तरफ से रविवार को क्रिस वोक्स और मोईन अली ने दो-दो जबकि कप्तान जो रूट ने एक विकेट लिया।भारत ने सुबह तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में तीन विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े, लेकिन ठाकुर और पंत ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों हताश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों के प्रयास से भारत ने इस सत्र में 26 ओवर में 116 रन जोड़े और दो विकेट गंवाये। इससे पहले सत्र में वापसी करने वाला इंग्लैंड बैकफुट पर पहुंच गया।पंत को अपने तीखे तेवरों के लिये जाना जाता है लेकिन वह ठाकुर थे जिन्होंने अपने इस साथी की तुलना में अधिक आक्रामक और आकर्षक बल्लेबाजी की। उनके ड्राइव, फ्लिक, बैकफुट पंच सभी दर्शनीय थे। ओली रॉबिन्सन ने जब धीमी गेंद करके ठाकुर को चकमा देने की कोशिश की तो उन्होंने उसे लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा और इसी ओवर में अपने करियर का तीसरा और मैच का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। ठाकुर ने पहली पारी में भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाये थे। पंत ने रणनीतिक बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरू में स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया लेकिन बाद में कुछ अच्छे शॉट लगाये। आखिर में रूट को स्वयं गेंद थामनी पड़ी और वह अपनी ऑफ स्पिन से साझेदारी तोड़ने में भी सफल रहे।। ठाकुर पूरे नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रूट की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गयी। पंत ने मोईन के अगले ओवर में 105 गेंदों पर अपना सातवां अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंदबाज को वापस कैच थमाया। बुमराह और उमेश ने हालांकि इंग्लैंड को चायकाल तक भारतीय पारी समाप्त नहीं करने दी।भारत ने पहले सत्र में कल के अविजित बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा (59 गेंदों पर 17) और कप्तान विराट कोहली (96 गेंदों पर 44) के अलावा अजिंक्य रहाणे का भी विकेट गंवाया जो खाता भी नहीं खोल पाये। वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को पगबाधा आउट कर दिया। वोक्स के इस ओवर में रहाणे को भी पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया।रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाये और वोक्स के अगले ओवर में पगबाधा की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी। इससे आखिरी टेस्ट मैच के लिये अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है। कोहली भी अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाये। जो रूट ने जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया। भारत की बढ़त तब केवल 213 रन की थी। भारतीय कोच रवि शास्त्री के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण उन्हें और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को पृथकवास पर भेज दिया गया है जिससे टीम को उनका समर्थन नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतफोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर ने कहा- अच्छा स्माइल दीजिए, ऋषभ पंत बोले- अरे भैया अभी उठ के आया हूँ, देखें मजेदार Video

क्रिकेटIndia vs South Africa, 1st ODI: नंबर 4-5-6 पर कौन खेलेगा?, कप्तान राहुल और कोच गौतम के सामने गंभीर सवाल?, देखिए संभावित प्लेइंग-11

क्रिकेट'सॉरी हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके': साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारत की हार के बाद ऋषभ पंत ने मांगी माफी

क्रिकेटघर में हार बड़ी बात, ऋषभ पंत ने कहा-सीखना होगा और बेहतर बनना होगा, तेम्बा बावुमा बोले- भारत में जीत सबसे खास

क्रिकेटIND vs SA Test: भारत की 408 रन की हार टेस्ट में रनों के मामले में सबसे बड़ी पराजय?,  2 मैच में 17 विकेट झटके हार्मर, कई रिकॉर्ड

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!