त्वेसा मलिक 20वें स्थान पर रही, दीक्षा संयुक्त 58वें स्थान पर

By भाषा | Updated: October 4, 2021 12:57 IST2021-10-04T12:57:50+5:302021-10-04T12:57:50+5:30

Tevesa Malik ranked 20th, Diksha at joint 58th | त्वेसा मलिक 20वें स्थान पर रही, दीक्षा संयुक्त 58वें स्थान पर

त्वेसा मलिक 20वें स्थान पर रही, दीक्षा संयुक्त 58वें स्थान पर

बार्सीलोना, चार अक्टूबर भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने अंतिम दौर में तेज हवाओं के बीच एक ओवर 73 का स्कोर बनाया जिससे वह स्पेन के सिटगेस के कैटालूनिया द्वारा प्रस्तुत एस्ट्रेला डैम लेडी ओपन में 20वें स्थान पर रहीं।

आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष 10 में जगह बनाने की कोशिश में जुटी त्वेसा ने एक बार फिर प्रभावी प्रदर्शन किया। उनका कुल स्कोर एक ओवर 217 है।

ओलंपिक के बाद पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही दीक्षा डागर अंतिम दौर में दो बर्डी, चार बोगी और दो डबल बोगी के साथ संयुक्त 58वें स्थान पर रही।

स्वीडन की माजा स्टार्क ने लेडीज यूरोपीय टूर में पिछले तीन टूर्नामेंटों में दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने अंतिम दौर में 65 के स्कोर से कुल आठ अंडर का स्कोर बनाया और पिया बाबनिक पर दो शॉट से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tevesa Malik ranked 20th, Diksha at joint 58th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे