अरामको सीरीज में शीर्ष 10 में रही त्वेसा मलिक

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:48 IST2021-11-13T19:48:31+5:302021-11-13T19:48:31+5:30

Tevesa Malik in Top 10 in Aramco Series | अरामको सीरीज में शीर्ष 10 में रही त्वेसा मलिक

अरामको सीरीज में शीर्ष 10 में रही त्वेसा मलिक

जेद्दा, 13 नवंबर भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने अंतिम दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह अरामको टीम सीरीज जेद्दा के व्यक्तिगत वर्ग में संयुक्त 10वें स्थान पर रही।

पिछले तीन महीनों में यह पहला अवसर है जबकि त्वेसा ने किसी टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में जगह बनायी।

त्वेसा ने व्यक्तिगत वर्ग में 10 अंडर 206 का स्कोर बनाया लेकिन उनकी टीम संयुक्त 18वें स्थान पर रही।

लंदन में अरामको सीरीज की विजयी टीम की सदस्य रही दीक्षा डागर ने तीन दौर में 68-73-72 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 38वें स्थान पर रही।

टीम पेडरसन ने अरामको टीम सीरीज जेद्दा में टीम लिडिया हॉल को हराकर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tevesa Malik in Top 10 in Aramco Series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे