मंधाना की शानदार पारी से सिडनी थंडर की जीत, शेफाली के लिए निराशाजनक दिन

By भाषा | Updated: November 14, 2021 13:29 IST2021-11-14T13:29:09+5:302021-11-14T13:29:09+5:30

Sydney Thunder win with Mandhana's brilliant innings, a disappointing day for Shefali | मंधाना की शानदार पारी से सिडनी थंडर की जीत, शेफाली के लिए निराशाजनक दिन

मंधाना की शानदार पारी से सिडनी थंडर की जीत, शेफाली के लिए निराशाजनक दिन

मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया) 14 नवंबर टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना की 45 रन की शानदार पारी से मौजूदा चैम्पियन सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में रविवार को यहां सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से शिकस्त दी।

भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना अर्धशतक पूरा करने से चूक गयी लेकिन उन्होंने 39 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। उन्होंने कोरिन्ने हॉल (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (नाबाद चार रन) ने चौका लगाकर 28 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

दीप्ति ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये। उन्हें हालांकि कोई सफलता नहीं मिली।

सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व कर रही भारत की बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकीं तो वहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 14 गेंद में आठ रन बनाकर दीप्ति की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गयी।

सिक्सर्स की कप्तान एलिसे पैरी ने 40 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेल टीम का स्कोर को छह विकेट पर 94 रन तक पहुंचाया।

एक अन्य मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने 3.2 ओवर में बिना किसी सफलता के 19 रन दिये। उनकी टीम ब्रिसबेन हिट्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sydney Thunder win with Mandhana's brilliant innings, a disappointing day for Shefali

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे