नयी दिल्ली, तीन जनवरी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के खिलाफ पूर्व भारतीय गोलकीपर कल्याण चौबे की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सोमवार को सुनवाई हो सकती है।
एआईएफएफ ने खेल संहिता का उल्लंघन करते हुए कुछ दिन पहले अपनी कार्यकारी समिति के कार्यकाल के विस्तार को स्वीकृति दी है।
चौबे के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने मामले को सुनवाई के लिए चार जनवरी को सूचीबद्ध किया है।
चौबे ने 16 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके एआईएफएफ को जल्द से जल्द चुनाव कराने का निर्देश देने का आग्रह किया था।
एआईएफएफ की आम सभा ने हालांकि 22 दिसंबर को वार्षिक आम बैठक के दौरान मौजूदा कार्यकारी समिति के कार्यकाल में तब तक विस्तार को स्वीकृति दे दी थी जब तक कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला लंबित है। कार्यकारी समिति का कार्यकाल 22 दिसंबर को ही पूरा हो रहा था।
चौबे ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘‘कल भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ा दिन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।