सुदेवा एफसी और पंजाब एफसी का लक्ष्य अंकतालिका में आगे बढ़ने पर
By भाषा | Updated: January 28, 2021 16:29 IST2021-01-28T16:29:49+5:302021-01-28T16:29:49+5:30

सुदेवा एफसी और पंजाब एफसी का लक्ष्य अंकतालिका में आगे बढ़ने पर
कोलकाता, 28 जनवरी अंकतालिका में नीचे की टीमों में शामिल सुदेवा दिल्ली एफसी और पंजाब एफसी आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगे।
इन दोनों टीमों के अभी चार – चार अंक हैं। पंजाब गोल अंतर के कारण छठे जबकि सुदेवा नौवें स्थान पर है। इन दोनों ने एक –एक मैच में जीत दर्ज की लेकिन दो-दो मैचों में उन्हें हार मिली है। उन्होंने एक-एक मैच ड्रा खेला है।
पंजाब एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ पिछला मैच गोलरहित ड्रा खेला था। उसकी टीम ने मौके बनाये लेकिन उनका फायदा उठाने में नाकाम रही जिससे टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा था।
दिल्ली की टीम सुदेवा पहली बार आई लीग में भाग ले रही है। उसके पास अधिकतर भारतीय खिलाड़ी हैं। वह चर्चिल ब्रदर्स के हाथों पिछले मैच में मिली 0-2 की हार को भुलाकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।