स्ट्रेंपफल ने आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती
By भाषा | Updated: May 9, 2021 11:38 IST2021-05-09T11:38:46+5:302021-05-09T11:38:46+5:30

स्ट्रेंपफल ने आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती
नयी दिल्ली, नौ मई आस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेंपफल ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए सर्बिया के मिलेंको सेबिच को 2-0 से हराकर टॉपगन आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता जीत ली।
शनिवार रात संपन्न हुई इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने किया था।
स्ट्रेंपफल ने क्वालीफिकेशन मुकाबला 636.6 अंक (विश्व रिकॉर्ड से 3.1 अंक अधिक) के साथ जीता जबकि इस्राइल के शीरी स्ट्रेंबर्ग और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के लुकास कोजेनिस्की भी उन्हें क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में चुनौती नहीं दे पाए।
फाइनल में भी ओलंपिक कोटा धारक स्ट्रेंपफल ने सर्बिया के अनुभवी खिलाड़ी की चुनौती से आसानी से पार पा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।