नई दिल्ली, 7 अगस्त:बेन स्टोक्स पिछले साल ब्रिस्टल में एक पब के बाहर हुए मारपीट के मामले में कोर्ट के सामने पेश हुए। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने अपना आपा खो दिया था और सड़क पर हुई लड़ाई में दो लोगों को पीटकर बेहोश कर दिया था। अभियोजन पक्ष के वकील निकोलस कोर्सेलिस ने दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में ज्यूरी से कहा कि स्टोक्स बदले, प्रतिशोध या सजा देने के इरादे से काम कर रहे थे और हिंसा से जुड़े थे। (पूरी खबर पढ़ें)
दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए बड़ी जीत की ओर
पहली पारी में 338 रन की विशाल बढ़त हासिल करने वाली भारत ए टीम ने सोमवार को मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ए के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले अनधिकृत टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारत ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 584 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 246 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ए की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। (पूरी खबर पढ़ें)
अफगानिस्तान क्रिकेट ने यो-यो टेस्ट को किया जरूरी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने नियमों में बदलाव करते हुए राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए अपने खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट पास करना जरूरी कर दिया है। दिलचस्प ये है कि एसीबी ने यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जो मानक तय किये हैं वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वार रखे गये मानक से ज्यादा है। (पूरी खबर पढ़ें)
टेनिस: रोजर्स कप से हटे भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना
कंधे की चोट से उबर रहे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी रोजर्स कप से हट गए हैं, ताकि एशियाई खेलों के लिए फिट रहे। युगल विशेषज्ञ बोपन्ना टोरंटो में खेले जा रहे रोजर्स कप को छोड़ कर 14 अगस्त को पालेम्बैंग पहुंचेंगे, ताकि वहां की हालात में खुद को ढाल सके। बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुअर्ड रोजर-वेसेलिन ने छह जुलाई को विम्बलडन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले को बीच में छोड़ दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)
सौम्यजीत ने रेप का आरोप लगाने वाली लड़की से की शादी
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष ने उस लड़की से शादी कर ली है जिसने चार महीने पहले उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था। विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 58वें स्थान पर पहुंचने वाले घोष पर 18 साल की लड़की ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद 25 साल के इस टेबल टेनिस खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों में टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें आगामी एशियाई खेलों की टीम में भी जगह नहीं मिली है। (पूरी खबर पढ़ें)
धोनी- अमित शाह की मुलाकात पर सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ी अफवाह
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत रविवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की। इस बात की जानकारी अमित शाह ने खुल अपने ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी। धोनी से मुलाकात के दौरान अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे। (पूरी खबर पढ़ें)