Sports Top Headlines: सिंधु आज खेलेंगी वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल, पहले टेस्ट में भारत की हार

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2018 05:46 AM2018-08-05T05:46:54+5:302018-08-05T05:46:54+5:30

Sports Top Headlines: खेल की किन खबरों ने शनिवार (4 अगस्त) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news in hindi 5th august 2018 and updates | Sports Top Headlines: सिंधु आज खेलेंगी वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल, पहले टेस्ट में भारत की हार

Sports Headlines

नई दिल्ली, 4 अगस्त: टी20 सीरीज में जीत और फिर वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरीज में निराशाजनक शुरुआत हुई है। भारत को बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत एक समय जीत के करीब दिख रहा था लेकिन खराब बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरी ओर बैडमिंटन से अच्छी खबर आई। पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। फाइनल आज खेला जाएगा।

पहले टेस्ट में भारत की हार

इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को भारत को 31 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 162 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में भी कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 51 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए। (पूरी खबर पढ़ें)

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: पीवी सिंधु फाइनल में

रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज सिंधु ने सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की अकाने यामागुची को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इस चैम्पियनशिप में एकमात्र सिंधु भारतीय चुनौती के रूप में बरकरार हैं। सिंधु ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 यामागुची को 55 मिनट में 21-16 24-22 से हराया। (पूरी खबर पढ़ें)

स्मृति मंधाना का तूफानी शतक

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी इंग्लैंड में धमाल मचा रही हैं। कुछ दिन पहले ही किया सुपर लीग में 18 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए महिला टी20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद मंधाना ने 61 गेंदों में शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही मंधाना टी20 में शतक जड़ने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

नेपाल की वनडे इतिहास में पहली जीत

नेपाल ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स को हराते हुए वनडे इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की। ये नेपाल का दूसरा ही वनडे था, उसे अपने डेब्यू वनडे मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 51 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए और इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 215 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 5th august 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे