Ind vs ENG: विराट कोहली का संघर्ष बेकार, इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से हराया

England beat India: इंग्लैंड ने एजबेस्ट टेस्ट में भारत को 31 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2018 05:03 PM2018-08-04T17:03:40+5:302018-08-04T17:29:32+5:30

England beat India by 31 runs in Edgbaston Test to take 1-0 lead in 5 match series | Ind vs ENG: विराट कोहली का संघर्ष बेकार, इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से हराया

बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में लिया विराट कोहली का विकेट

googleNewsNext

बर्मिंघम, 04 अगस्त: इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को भारत को 31 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 162 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में भी कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 51 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए, सैम कूरन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया। मैच में 5 विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सैम कूरन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी विराट कोहली को छोड़कर बाकी के भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में 149 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी कोहली ने  51 रन बनाए। लेकिन दोनों पारियों में कोई और भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया।

मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 84 रन की और जरूरत थी और उसने अपने तीसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन दिन के पहले ही ओवर में एंडरसन ने दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया, उस समय भारत का स्कोर 112 रन था। इसके बाद कोहली और हार्दिक पंड्या ने 29 रन की तेज साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के खेमें में हलचल मचा दी। 

लेकिन बेन स्टोक्स ने 17वां अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान कोहली को 51 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए भारत की जीत की उम्मीद तोड़ दी। स्टोक्स ने इसी ओवर में शमी को भी बिना खाता खोले आउट करते हुए भारत को दोहरा झटका दिया। स्टोक्स ने हार्दिक पंड्या के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिराते हुए उसे 162 पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और 162 रन पर सिमट गई। 

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान जो रूट के 80 रन की मदद से 287 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने कप्तान कोहली की 149 रन की जोरदार पारी की बदौलत 274 रन बनाए और इंग्लैंड को 13 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने इशांत शर्मा (51/5) की घातक गेंदबाजी के मदद से इंग्लैंड को 180 के स्कोर पर समेट दिया और उसे जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में भारतीय टीम 162 रन रन पर सिमट गई। 

भारत के लिए इस मैच में अश्विन ने सबसे अधिक 7 विकेट जबकि इशांत ने 6 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 6 और सैम कूरन ने 5 विकेट लिए।  सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9  अगस्त से 13 अगस्त तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।   

Open in app