लाइव न्यूज़ :

Sports Top Headlines: एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश, विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की पहली हार

By विनीत कुमार | Updated: September 27, 2018 07:11 IST

Sports Top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही बुधवार (26 सितंबर) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

Open in App

नई दिल्ली, 27 सितंबर:एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो गया है। बांग्लादेश ने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बांग्लादेश का सामना भारत से होगा। इसके अलावा महिला बैडमिंटन साइना नेहवाल की शादी से जुड़ी खबर मंगलवार को आई। रिपोर्ट के अनुसार साइना इसी साल दिसंबर में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

फाइनल में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत

मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकों के बाद मुस्तफिजुर रहमान की तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर चार मैच में बुधवार को पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत से होगा। बांग्लादेश ने मुशफिकुर (99) और मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट की 144 रन की साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में 239 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी। (पूरी खबर पढ़ें)

इशांत, अश्विन का फिटनेस टेस्ट 29 सितंबर को

चोटिल सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लेंगे जिसके बाद चयनकर्ता चार अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'अश्विन ग्रोइन चोट के लिये एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली को मिली पहली हार

दिल्ली का स्टार सुसज्जित बल्लेबाजी लाइन अप बुधवार को विजय हजारे ट्राफी में ओड़िशा के खिलाफ 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहा और उसे पहली हार का सामना करना पड़ा। बिप्लब समंत्रे (81 गेंद में 63 रन) और शुभ्रांसु सेनापति (50 गेंद में नाबाद 59 रन) ने पालम में ग्रुप बी के 48 ओवर के मुकाबले में ओड़िशा को चार विकेट पर 249 रन बनाने में मदद की। (पूरी खबर पढ़ें)

कोरिया ओपन: साइना नेहवाल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

:साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट 600000 डालर इनामी कोरिया ओपन में बुधवार को जीत दर्ज करके प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही। इस साल राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में कोरिया की किम ह्यो मिन को सीधे गेम में 21-12 21-11 से हराया। (पूरी खबर पढ़ें)

एंजेलो मैथ्यूज वनडे टीम से बाहर

एशिया कप में श्रीलंका की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटाए गये एंजेलो मैथ्यूज की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। वैसे, मैथ्यूज को टेस्ट टीम में जरूर जगह मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में दिनेश चंडीमल टीम की कमान संभालेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में मनप्रीत सिंह के हाथ होगी कमान

भारत के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में पीआर श्रीजेश की जगह कप्तानी संभालेंगे। सरदार सिंह के संन्यास के बाद यह हॉकी टीम का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। हॉकी इंडिया ने बुधवार को 18 सदस्यीय टीम का चयन किया जो 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी। (पूरी खबर पढ़ें)

साइना नेहवाल दिसंबर में करेंगी शादी

भारत के दो स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बैडमिंटन के दो स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 16 दिसंबर 2018 को विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही खिलाड़ियों के करीबी एक सूत्र ने इस खबर की जानकारी दी है। इसके मुताबिक इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का शादी का समारोह बेहद निजी होगा, जिनमें सिर्फ 100 लोग ही आमंत्रित होंगे। शादी के बाद 21 दिसंबर को भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)

टॅग्स :एशिया कपविजय हजारे ट्रॉफीसाइना नेहवालइशांत शर्मारविचंद्रन अश्विनहॉकी इंडियाएंजेलो मैथ्यूज
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे विराट, जानें कब, कहां होगा मुकाबला? पूरी डिटेल यहां

क्रिकेटविराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

क्रिकेटगौतम गंभीर मेरा रिश्तेदार नहीं, 10 गलतियां गिना सकता हूं, कोई भी गलती कर सकता?, कोच के समर्थन में उतरे रविचंद्रन अश्विन, किसी को बर्खास्त करना ठीक नहीं

क्रिकेटRising Stars Asia Cup 2025: माज़ सदाकत के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 8 विकेट से हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!