Sports Top Headlines: स्टोक्स बरी, रमेश पवार बने महिला टीम के कोच, पढ़ें सभी बड़ी खेल खबरें
By विनीत कुमार | Updated: August 15, 2018 07:40 IST2018-08-15T07:40:27+5:302018-08-15T07:40:27+5:30
Sports Top Headlines: खेल की किन खबरों ने सोमवार (13 अगस्त) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

Sports Headlines
नई दिल्ली, 15 अगस्त: इंग्लैंड की एक अदालत ने बेन स्टोक्स को पिछले साल हुए मारपीट के मामले में बरी कर बड़ी राहत दी है। वहीं, रमेश पवार को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बने रहने का फैसला किया गया है। इन सबके बीच सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट अडवायजरी कमिटी से बाहर हो सकते हैं।
कोर्ट से बरी होने के बाद स्टोक्स तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में
झगड़े के मामले में ब्रिस्टल अदालत द्वारा निर्दोष पाए गए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को नॉटिंघम में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया। अदालत में चल रहे मामले के कारण स्टोक्स लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसे इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई। (पूरी खबर पढ़ें)
स्टोक्स ब्रिस्टल में पब के बाहर मारपीट मामले में निर्दोष करार
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पिछले साल ब्रिस्टल में एक पब के बाहर मारपीट के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। ब्रिस्टल की एक कोर्ट ने सोमवार से चल रही इस सुनवाई में कहा कि स्टोक्स ने आत्मरक्षा में कदम उठाया था। सभी जजों ने सहमति से स्टोक्स को दोष मुक्त करार दिया। स्टोक्स पर 28 साल के रायन अली और 27 साल के रायन हेल के साथ मारपीट का आरोप था। (पूरी खबर पढ़ें)
क्रिकेट अडवायजरी कमिटी से बाहर होंगे सचिन, गांगुली और लक्ष्मण!
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) से बाहर किए जाने की संभावना है। ये तीनों खिलाड़ी हितों के टकराव की वजह से अपने पद पर नहीं बने रह पाएंगे। इन तीनों की जगह सीएसी में नए सदस्यों को को जगह दी जाएगाी। (पूरी खबर पढ़ें)
रमेश पवार बने भारतीय महिला टीम के हेड कोच
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पवार इस साल नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 तक भारतीय महिला टीम के अंतरिम हेड कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने रमेश पवार को पहली बार जुलाई में अंतरिम कोच बनाया था, जब कुछ खिलाड़ियों से विवाद के बाद हेड कोच तुषार अरोठे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)
डेविड सिल्वा ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा
स्पेन के स्टार फुटबॉलर डेविड सिल्वा ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। सिल्वा 2010 में वर्ल्ड कप और 2008 और 2010 में यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा रहे थे। 32 वर्षीय सिल्वा ने स्पेन के लिए अपने 12 साल लंबे करियर में 125 मैचों में 35 गोल दागे। (पूरी खबर पढ़ें)
एशियन गेम्स: भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को कजाकिस्तान ने हराया
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत प्रारंभिक दौर के मैच में कजाखस्तान के खिलाफ 19-36 की हार के साथ की। भारतीय टीम पहले हाफ में 13-19 से पीछे थी लेकिन ग्रुप ए मैच के दूसरे हाफ में कजाखस्तान के 17 के मुकाबले छह गोल ही कर सकी। (पूरी खबर पढ़ें)