एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को कजाकिस्तान ने हराया

By भाषा | Published: August 14, 2018 06:58 PM2018-08-14T18:58:29+5:302018-08-14T18:58:29+5:30

भारत के लिए रिंपी ने सर्वाधिक आठ गोल किए। मनिंदर कौर ने तीन जबकि निधि शर्मा और रितु ने दो-दो गोल किए।

asian games 2018 kazakhstan defeat india womens handball team | एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को कजाकिस्तान ने हराया

एशियन गेम्स 2018

जकार्ता, 14 अगस्त: भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत प्रारंभिक दौर के मैच में कजाखस्तान के खिलाफ 19-36 की हार के साथ की। भारतीय टीम पहले हाफ में 13-19 से पीछे थी लेकिन ग्रुप ए मैच के दूसरे हाफ में कजाखस्तान के 17 के मुकाबले छह गोल ही कर सकी।

भारत के लिए रिंपी ने सर्वाधिक आठ गोल किए। मनिंदर कौर ने तीन जबकि निधि शर्मा और रितु ने दो-दो गोल किए। कजाखस्तान की ओर से दाना अबिल्दा ने आठ जबकि ओल्गा तेंकिता ने छह गोल किए।

दोनों टीमों के बीच का अंतर इस बात से पता चलता है कि कजाखस्तान ने गोल के 54 जबकि भारत ने 36 प्रयास किए। भारत अपने दूसरे ग्रुप मैच में 16 अगस्त को कोरिया से भिड़ेगा।

Web Title: asian games 2018 kazakhstan defeat india womens handball team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे