नई दिल्ली, 1 अगस्त: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज से होने जा रहा है। पहला मैच बर्मिंघम में खेला जाना है। वहीं, वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप पर भी सभी की नजरें हैं जहां साइना नेहवाल समेत किदांबी श्रीकांत और दूसरे खिलाड़ियों ने भारतीय चुनौती को बरकरार रखा है। साथ ही एक और अच्छी खबर भी मंगलवार को आई जब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि एशियन गेम्स में भाग लेने वाले उन एथलीटों की किट और पोशाक का खर्चा उठाएगा जिन्हें महासंघ से मान्यता प्राप्त नहीं है और आईओए ने खर्चा उठाने से इंकार कर दिया है।
आज से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज
टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चुनौती के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार (1 अगस्त) से एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के इस दौर पर टी20 सीरीज तो जीती है लेकिन वनडे सीरीज में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। अब भारत के सामने इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज मात देने की मुश्किल चुनौती है। (पूरी खबर पढ़ें)
एथलीटों का खर्चा उठाएगा खेल मंत्रालय
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से गौर-मान्यता प्राप्त खेल संघों के खुद खर्चा उठाने के फरमान पर उठे विवाद के बाद खेल मंत्रालय आगे आया है। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह एशियन गेम्स में भाग लेने वाले उन एथलीटों की किट और पोशाक का खर्चा उठाएगा जिनका महासंघ मान्यता प्राप्त नहीं है और आईओए ने खर्चा उठाने से इंकार कर दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
टीम इंडिया न्यूजीलैंड में खेलेगी पांच वनडे और तीन टी20 मैच
भारत अगले साल पांच वनडे और तीन टी20 मैचों के न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे की शुरुआत नेपियर में 23 जनवरी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ करेगा। श्रृंखला के अगले दो मैच माउंट मोनगानुई में 26 और 28 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। श्रृंखला का अंतिम मैच तीन फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)
वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना, किदांबी श्रीकांत अगले दौर में
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले आसानी से जीतकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंच गए हैं। विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत और कांस्य पदक विजेता साइना ने तुर्की की आलिये देमिरबाग को दूसरे दौर में 21-17, 21-8 से हराया। अब उसका सामना 2013 की चैम्पियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा। (पूरी खबर पढ़ें)
प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के कार्यक्रम में बदलाव
कबड्डी के महाकुंभ प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है। सीजन की शुरुआत 19 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर से होगी। हालांकि इसके आयोजन प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पीकेएल के आयोजकों ने घोषणा करते हुए बताया कि पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी 13 सप्ताह का होगा, जिसमें 12 टीमें 138 मैच खेलेंगी। (पूरी खबर पढ़ें)