प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब 5 अक्टूबर से होगा आयोजन

By सुमित राय | Published: July 31, 2018 09:57 AM2018-07-31T09:57:22+5:302018-07-31T09:57:22+5:30

कबड्डी के महाकुंभ प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है।

Pro Kabaddi League season 6 to start from October 5, Final match will held on 5 January next year | प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब 5 अक्टूबर से होगा आयोजन

प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन की शुरुआत अब 5 अक्टूबर से होगी

मुंबई, 30 जुलाई। कबड्डी के महाकुंभ प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है। सीजन की शुरुआत 19 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर से होगी। हालांकि इसके आयोजन प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

पीकेएल के आयोजकों ने घोषणा करते हुए बताया कि पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी 13 सप्ताह का होगा, जिसमें 12 टीमें 138 मैच खेलेंगी। प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन का फाइनल मैच पांच जनवरी 2019 को खेला जाएगा। बता दें कि सीजन पांच में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 की गई थी।

मशाल स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड ने बताया कि पीकेएल का पांचवां सीजन सफल रहा था और इस सीजन को 31.3 करोड़ दर्शकों ने देखा था। इसका वॉच टाईम 100 बिलियन मिनट का था।

वीवो प्रो कबड्डी के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, 2018 के एशियाई खेलों के कारण लीग के लिए जुलाई-अक्टूबर के सामान्य समय को परिवर्तित करने से भारत एवं विदेशों के सर्वोच्च खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Pro Kabaddi League season 6 to start from October 5, Final match will held on 5 January next year

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे