ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के लिए भी दर्शकों को नहीं मिलेगी मंजूरी

By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:00 IST2021-08-16T20:00:47+5:302021-08-16T20:00:47+5:30

Spectators will not get approval for Paralympic Games like Olympics | ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के लिए भी दर्शकों को नहीं मिलेगी मंजूरी

ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के लिए भी दर्शकों को नहीं मिलेगी मंजूरी

तोक्यो, 16 अगस्त (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के दौरान भी स्टेडियम में प्रशंसकों को आने की अनुमति नहीं होगी। यह जानकारी आयोजकों ने सोमवार को दी। ओलंपिक के दौरान तोक्यो के बाहरी क्षेत्रों हुए खेल आयोजनों में कुछ प्रशंसकों को अनुमति दी गयी थी लेकिन इस बार किसी भी खेल के लिए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। कुछ कार्यक्रमों में हालांकि बच्चों के भाग लेने की संभावना है।आयोजकों ने लोगों से सड़क पर आयोजित होने वाले खेल (मैराथन और पैदल चाल  जैसी स्पर्धाएं) को देखने के लिए नहीं आने को कहा है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स, आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो, तोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके और ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा की बैठक में लिया गया।पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से होगा जिसमें लगभग 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक में 11,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पैरालंपिक खेलों से पहले तोक्यो में नये संक्रमण के मामले बढ़ गये है और इससे खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने का खतरा है। पार्सन्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओलंपिक (पैरालंपिक) के मद्देनजर कोताही बरतने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो और व्यापक तौर पर जापान में मौजूदा मामलों (कोविड-19 से संक्रमण) की संख्या को देखते हुए, इन खेलों में भाग लेने वाले सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए।’’ओलंपिक के 17 दिनों के दौरान तोक्यो में नए संक्रमण तीन गुना तक बढ़ गये लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि यह बढ़ोतरी खेलों की वजह से नहीं हुई थी।महामारी की स्थिति खराब होने के साथ जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि तोक्यो और अन्य क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति को 12 सितंबर तक बढ़ा दिया जाएगा। आपातकाल की स्थिति 12 जुलाई से लागू है और इस महीने के अंत में समाप्त होनी थी।पैरालंपिक खेल पांच सितंबर को खत्म होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spectators will not get approval for Paralympic Games like Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyojapanजापान