स्पेनिश लीग ने विश्व कप क्वालीफायर के कारण दो मैच स्थगित किए

By भाषा | Updated: September 7, 2021 22:34 IST2021-09-07T22:34:19+5:302021-09-07T22:34:19+5:30

Spanish league postponed two matches due to World Cup qualifiers | स्पेनिश लीग ने विश्व कप क्वालीफायर के कारण दो मैच स्थगित किए

स्पेनिश लीग ने विश्व कप क्वालीफायर के कारण दो मैच स्थगित किए

मैड्रिड, सात सितंबर (एपी) स्पेन के शीर्ष खेल अधिकारियों ने मंगलवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग के सप्ताहांत होने वाले दो मैचों को स्थगित करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया। ये दोनों मैच उन टीमों से जुड़े हैं जिनके खिलाड़ी दक्षिण अमेरिकी देशों में अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने गए हैं।

बार्सीलोना और सेविला तथा विलारीयाल और अलावेस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले अब आगे किसी अन्य तारीख पर आयोजित किए जाएंगे। इनका कार्यक्रम अभी दोबारा तय नहीं किया गया है।

स्पेनिश सॉकर महासंघ ने लीग के आग्रह को ठुकरा दिया था लेकिन स्पेन की खेल परिषद ने मैचों को स्थगित करने की लीग की अपील के पक्ष में फैसला सुनाया।

अंतरराष्ट्रीय टीमों की ओर से खेलने के बाद खिलाड़ियों को आराम का अतिरिक्त समय देने के लिए स्पेनिश लीग पहले ही शनिवार के कुछ मैचों को रविवार को आयोजित करने का फैसला कर चुकी है जिसमें सेल्टा विगो के खिलाफ रीयाल मैड्रिड का घरेलू मैच भी शामिल है।

सेविला और बार्सीलोना तथा विलारीयाल और अलावेस के मुकाबले को रविवार को आयोजित नहीं किया जा सका क्योंकि बार्सीलोना और विलारीयाल चैंपियन्स लीग में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को करेंगे। बार्सीलोना को ग्रुप ई में बायर्न म्यूनिख की मेजबानी करनी है जबकि विलारियाल ग्रुप एफ में अटलांटा की मेजबानी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spanish league postponed two matches due to World Cup qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे