सोसेक ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2021 का पहला गोल दागा, वेस्ट हैम ने एवर्टन को हराया
By भाषा | Updated: January 2, 2021 14:20 IST2021-01-02T14:20:15+5:302021-01-02T14:20:15+5:30

सोसेक ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2021 का पहला गोल दागा, वेस्ट हैम ने एवर्टन को हराया
लीवरपूल, दो जनवरी (एपी) टॉमस सोसेक ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 2021 का पहला गोल दागा जिससे वेस्टहैम ने एवर्टन को 1-0 से शिकस्त दी।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में सोसेक ने 86वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा। इसके साथ ही वेस्टहैम ने एवर्टन के लीग में लगातार चार जीत के अभियान को रोका।
इस हार के बावजूद एवर्टन के 29 अंक हैं जबकि वेस्टहैम की टीम 26 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
लीवरपूल की टीम 33 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।