गाजियाबाद। साहिबाबाद टीएन मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार से चल रहे सोनेट क्रिकेट क्लब और टीएनएम अकेडमी के बीच मैच खेला गया। टीएनएम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। दो दिवसीय मैच के पहले इनिंग में टीएनएम ने 31.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाए। टीम की ओर से राज जोशी ने 24 में 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली। उधर सोनेट क्लब के गेंदबाज सृजन कुमार ने 9 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट और अभिनव रावत ने 9 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की। उसके बाद पहले इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी सोनेट क्लब ने 54 ओवर में 283 रन बनाए । टीम की ओर से अथर्व गुप्ता ने 33 गेंद में 59 रन और अविष्कार ने 42 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टीएनएम के गेंदबाज 18 ओवर में 96 रन देते हुए 4 विकेट की सफलता प्राप्त की।
उसके बाद दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए टीएनएम अकेडमी ने 30 ओवर 249 रन बनाए। टीम की ओर से पीयूष कुमार ने 64 गेंद में 135 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं सोनेट क्लब के गेंदबाज विनय और विवान ने 3-3 विकेट हासिल किए। दूसरी इनिंग में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी सोनेट क्लब ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से विनय कुमार ने 40 गेंद में 47 रन पारी खेली। मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड सोनेट क्लब के विनय कुमार को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। वहीं टीएनएम अकेडमी के बल्लेबाज पीयूष कुमार को उनके शतकीय पारी के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड दिया गया।