स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी बास्कोवा मैच फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:36 IST2020-12-31T20:36:22+5:302020-12-31T20:36:22+5:30

Slovakia tennis player banned in match-fixing case Baskova | स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी बास्कोवा मैच फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित

स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी बास्कोवा मैच फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित

लंदन, 31 दिसंबर (एपी) स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को मैच फिक्सिंग मामले में 12 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ऐसे मामलों की निगरानी करने वाली टेनिस ‘इंटिग्रिटी’ इकाई (टीआईयू) ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बास्कोवा ने 2017 में पांच बार मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।

उन पर 40,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रूपये) का जुर्माना भी लगा है जिसमें 1,000 डॉलर (लगभग 73, 000 रूपये) के जुर्माने को निलंबित कर दिया गया। जुर्माने की इस रकम को 90 दिन के अंदर जमा करना होगा।

बास्कोवा डब्ल्यूटीए एकल रैकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 1,117 वें स्थान जबकि युगल रैंकिंग में 777वें स्थान तक पहुंची थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Slovakia tennis player banned in match-fixing case Baskova

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे