स्किलिंग ओपन शतरंज: गुजराती का पहले दौर में फिरौजा से होगा सामना

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:53 PM2020-11-21T18:53:54+5:302020-11-21T18:53:54+5:30

Skilling Open Chess: Gujarati will face Firouza in the first round | स्किलिंग ओपन शतरंज: गुजराती का पहले दौर में फिरौजा से होगा सामना

स्किलिंग ओपन शतरंज: गुजराती का पहले दौर में फिरौजा से होगा सामना

चेन्नई, 21 नवंबर ग्रैंडमास्टर विदित एस गुजराती रविवार से शुरू हो रहे स्किलिंग ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी होंगे और अपने अभियान की शुरूआत ईरान के अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ करेंगे।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट के स्टार सुसज्जित 16 खिलाड़ियों के दल में शीर्ष पर होंगे। यह टूर्नामेंट 15 लाख चैम्पियंस शतरंज टूर की शुरूआती प्रतियोगिता है।

भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी गुजराती ने कहा कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जिसमें मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा। ’’

सफेद मोहरों के साथ युवा ईरानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने के बाद गुजराती रविवार को ही और दौर खेलेंगे। उनका सामना अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन, पालैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा, चीन के डिंग लिरेन और नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skilling Open Chess: Gujarati will face Firouza in the first round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे