ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाजों का टीकाकरण हुआ

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:44 IST2021-07-02T17:44:53+5:302021-07-02T17:44:53+5:30

Skeet shooters who qualify for Olympics get vaccinated | ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाजों का टीकाकरण हुआ

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाजों का टीकाकरण हुआ

नयी दिल्ली, दो जुलाई भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ), भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) और क्रोएशिया के शीर्ष निशानेबाज पीटर गोर्सा की मदद से ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाज मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा का गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण हो गया।

दोनों निशानेबाज गुरूवार को टीका लगवाने के लिये इटली में मोंटेकाटिनी में अपने ट्रेनिंग बेस से जगरेब तक गये।

ये दोनों इटली में तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं और कोच एनिनेा फाल्को के कहने पर उन्होंने क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। लेकिन टीका लगवाने के लिये उन्होंने यूरोपीय महाद्वीप में 1000 किमी की दूरी तय करने का निर्णय किया।

एनआरएआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘इटली में विदेशियों के टीकाकरण की कोई नीति नहीं थी (अब यह बदल गयी है)। लेकिन कई प्रयासों के बावजूद इटली में उन्हें टीका नहीं लग सका। इसलिये क्रोएशिया का रास्ता निकाला गया। पीटर गोर्सा ने फिर इसका इंतजाम करने में मदद की। ’’

साइ और एनआरएआई के अनुसार माइराज को ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ का एक शॉट दिया गया जबकि अंगद को कोविशील्ड (एस्ट्रा जेनेका) की दूसरी डोज मिली।

ये दोनों इटली से ही ओलंपिक खेलों के लिये रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skeet shooters who qualify for Olympics get vaccinated

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे