स्थिति मुश्किल थी, खुश हूं कि मैंने जिम्मेदारी संभाली : गायकवाड़

By भाषा | Updated: September 20, 2021 18:12 IST2021-09-20T18:12:24+5:302021-09-20T18:12:24+5:30

Situation was tough, glad I took charge: Gaikwad | स्थिति मुश्किल थी, खुश हूं कि मैंने जिम्मेदारी संभाली : गायकवाड़

स्थिति मुश्किल थी, खुश हूं कि मैंने जिम्मेदारी संभाली : गायकवाड़

दुबई, 20 सितंबर युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को खुशी है कि उन्होंने जिम्मेदारी संभालकर चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।

चौबीस वर्षीय गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाये जिससे चेन्नई ने चार विकेट पर 24 रन से उबरकर छह विकेट पर 156 रन बनाये। चेन्नई ने यह मैच 20 रन से जीता।

गायकवाड़ ने आईपीएल वेबसाइट पर जारी वीडियो में अपने साथी दीपक चाहर के साथ बात करते हुए कहा, ‘‘स्थिति मुश्किल थी क्योंकि शीर्ष क्रम के अधिकतर बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मुझे जिम्मेदारी संभालनी थी और फिर टीम को 120-130 रन के स्कोर तक पहुंचाने का जरिया ढूंढना था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद लक्ष्य हर बार 10 रन बढ़ जाता और तब 140 से 150 रन संभव लगने लगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Situation was tough, glad I took charge: Gaikwad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे