भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा डोप टेस्ट में फेल होने के कारण चार साल के लिये सस्पेंड

By भाषा | Updated: March 28, 2020 15:39 IST2020-03-28T15:38:22+5:302020-03-28T15:39:01+5:30

Shot putter Navin Chikara banned for four years for failing in dope test | भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा डोप टेस्ट में फेल होने के कारण चार साल के लिये सस्पेंड

शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा डोप टेस्ट में खेल होने पर चार साल किए प्रतिबंधित

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की इंटीग्रिटी यूनिट ने 2018 में टूर्नामेंट से बाहर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को चार साल के लिये निलंबित कर दिया। चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया और उनका निलंबन 27 जुलाई2018 से लागू होगा। आईएएएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसने एक बयान में कहा,‘27 जुलाई 2018 को खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर जांच में दोषी पाया गया। 28 अक्टूबर 2018 को मांट्रियल में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की अधिकृत लैब में उसके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाये गए।’’

चिकारा ने 2018 फेडरेशन कप में रजत पदक जीता था । वह इसी साल अंतर प्रांत चैंपियनशिप में उपविजेता रहे। नवंबर 2018 में उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया  बाद में उसके बी नमूने की जांच की गई। दिसंबर 2018 में उसने एआईयू को बताया कि उसे पता नहीं था कि जीएचआरपी 6 प्रतिबंधित पदार्थ है जो उसके नमूने में पाया गया। उसने 12 मार्च को स्वीकार किया कि उसने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन किया है और लिखित में यह कबूलनामा दिया। 

Web Title: Shot putter Navin Chikara banned for four years for failing in dope test

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे