नोएडा स्थित निशानेबाजी परिसर को चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:36 IST2021-06-22T15:36:17+5:302021-06-22T15:36:17+5:30

Shooting Complex in Noida will be known as Chandro Tomar | नोएडा स्थित निशानेबाजी परिसर को चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा

नोएडा स्थित निशानेबाजी परिसर को चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा

नोएडा । नोएडा के सेक्टर 21-ए में स्थित निशानेबाजी परिसर को अब प्रख्यात निशानेबाज और नारी सशक्तिकरण के प्रतीक चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चंद्रो तोमर के नाम पर निशानेबाजी परिसर का नामकरण उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृशक्ति को नमन करने करना है।

इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ से नोएडा स्टेडियम में बनी निशानेबाजी परिसर का नाम ‘शूटर दादी’ चंद्रो देवी तोमर के नाम पर रखने की मांग की थी।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिला चंद्रो देवी ने रूढ़िवादी मानसिकता से लड़कर देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर एक मुकाम हासिल किया । वह अन्य महिलाओं की भी प्रेरणा स्रोत्र है। उनके पद चिन्हों पर चलकर देश की अन्य महिलाएं भी अपनी अलग पहचान बना सकती हैं।

चंद्रो देवी तोमर की कुछ समय पूर्व कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting Complex in Noida will be known as Chandro Tomar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे