इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पुजारा की जगह साव बेहतर विकल्प : ब्रैड हॉग

By भाषा | Updated: July 3, 2021 13:27 IST2021-07-03T13:27:54+5:302021-07-03T13:27:54+5:30

Shaw better option than Pujara in Tests against England: Brad Hogg | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पुजारा की जगह साव बेहतर विकल्प : ब्रैड हॉग

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पुजारा की जगह साव बेहतर विकल्प : ब्रैड हॉग

सिडनी, तीन जुलाई आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव तीसरे नंबर पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं ।

एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पुजारा की जगह के एल राहुल को लिया जाना चाहिये, हॉग ने कहा कि पारी की शुरूआत करने वाले साव बेहतर विकल्प होंगे ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ अगर कोई पुजारा की जगह ले सकता है तो वह पृथ्वी साव है ।मुझे लगता है कि पारी की शुरूआत करने की बजाय वह तीसरे नंबर पर बेहतर है । वह अपार प्रतिभाशाली है और उसका भविष्य लंबा है । वह दौरे पर टीम में नहीं है लेकिन वाइल्डकार्ड के जरिये आ सकता है ।’’

भारत के लिये पांच टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके साव श्रीलंका में सीमित ओवरों के दौरे पर गई भारतीय टीम में हैं ।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत दिये थे ।

कोहली ने कोई नाम नहीं लिया लेकिन इस बात पर खफा थे कि कुछ खिलाड़ियों ने रन बनाने का जज्बा नहीं दिखाया । आस्ट्रेलिया दौरे पर अहम पारियां खेलने वाले पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अर्धशतक जमाया लेकिन बाद में चार टेस्ट में नहीं चल सके ।डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने 54 गेंद में आठ और 80 गेंद में 15 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shaw better option than Pujara in Tests against England: Brad Hogg

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे