शौर्या ने यूएस किड्स इंडिया गोल्फ नॉर्थ में चैतन्य की विजयी लय रोकी
By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:25 IST2021-12-22T19:25:37+5:302021-12-22T19:25:37+5:30

शौर्या ने यूएस किड्स इंडिया गोल्फ नॉर्थ में चैतन्य की विजयी लय रोकी
गुड़गांव, 22 दिसंबर बेंगलुरू के शौर्या डागर ने बुधवार को यहां यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर्नामेंट के अंडर-10 लड़कों के वर्ग में चैतन्य पांडे की विजयी लय रोक दी।
दो साल पहले यूएस किड्स अंडर-8 वर्ग के विजेता शौर्या ने क्लासिक गोल्फ एवं कंट्री क्लब में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जो सीरीज के पांचवें चरण में सर्वश्रेष्ठ राउंड में से एक था।
अरिहान बेरी ने 76 के कार्ड से दूसरा और पहले चार चरण के विजेता चैतन्य पांडे ने 77 के कार्ड से तीसरा स्थान हासिल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।