शर्मदा बालू फाइनल में जील देसाई से भिड़ेंगी, निक्की पूनाचा दूसरे राष्ट्रीय खिताब की दौड़ में
By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:08 IST2021-10-29T22:08:45+5:302021-10-29T22:08:45+5:30

शर्मदा बालू फाइनल में जील देसाई से भिड़ेंगी, निक्की पूनाचा दूसरे राष्ट्रीय खिताब की दौड़ में
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर क्वालीफायर शर्मदा बालू ने शुक्रवार को यहां दूसरी वरीय वैदेही चौधरी को हराकर फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना जील देसाई से होगा जबकि पुरूष वर्ग में निक्की पूनाचा ने दूसरा राष्ट्रीय खिताब जीतने का मौका हासिल किया।
शर्मदा ने सेमीफाइनल में वैदेही को 6-4 6-3 से हराया जबकि शीर्ष वरीय जील देसाई ने दूसरे सेमीफाइनल में संहिता साइ चमर्थी की चुनौती 6-2 6-2 से समाप्त की।
पुरूष एकल में 2019 के चैम्पियन पूनाचा ने पारस दहिया को 6-1 5-7 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना दिग्विजय प्रताप सिंह से होगा जिन्होंने तीसरे वरीय नितिन कुमार सिन्हा को 6-1 5-7 7-5 से मात दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।