शरत कमल प्री क्वार्टर में हारे, डब्ल्यूटीटी कंटेडर सीरीज में भारत का अभियान खत्म
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:46 IST2021-03-04T20:46:28+5:302021-03-04T20:46:28+5:30

शरत कमल प्री क्वार्टर में हारे, डब्ल्यूटीटी कंटेडर सीरीज में भारत का अभियान खत्म
दोहा, चार मार्च भारत का अभियान गुरूवार को यहां विश्व टेबल टेनिस कंटेडर सीरीज में अनुभवी शरत कमल के पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के दुनिया के सातवें नंबर के लिन युन जू से हारने से खत्म हो गया।
अड़तीस वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को लिन से 6-11 4-11 8-11 से पराजय का सामना करना पड़ा।
दुनिया के 32वें नंबर के शरत कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के ब्रेक के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे थे। अपने से ऊंची रैंकिंग के लिन के खिलाफ अंत में अच्छी चुनौती पेश करने के बाद वह लय हासिल नहीं कर सके।
इससे पहले मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला भी महिला एकल वर्ग में अपने अंतिम क्वालीफाइंग राउंड के मैच गंवा बैठी।
मनिका को गाना गापोनोवा से 5-11, 6-11, 14-12, 5-11 से जबकि श्रीजा को रूस की मारिया ताइलकोवा से 9-11, 11-5, 11-6, 6-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।