साथियान, सुतिर्था ने तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया, शरत और मनिका ने भी किया क्वालीफाई
By भाषा | Updated: March 19, 2021 19:13 IST2021-03-19T19:13:56+5:302021-03-19T19:13:56+5:30

साथियान, सुतिर्था ने तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया, शरत और मनिका ने भी किया क्वालीफाई
दोहा, 19 मार्च भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने यहां एशियाई ओलंपिक खेल क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज पर 4-0 की आसान जीत के साथ पहली बार ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल किया।
विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज साथियान ने इससे पहले गुरूवार को रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज शरत कमल को हराया था। शरत ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ी रमीज पर जीत और विश्व रैंकिंग के आधार पर कोटा हासिल किया।
विश्व रैंकिंग में 62वें स्थान पर काबिज मनिका बत्रा हमवतन सुतिर्था मुखर्जी से 2-4 से हार के बावजूद भी महिला एकल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। मनिका पर जीत के साथ ही सुतिर्था ने चार साल में एक बार होने वाले इन खेलों का टिकट हासिल कर लिया। मनिका के भी अपनी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने की संभावना है।
मनिका और शरत के तोक्यो जाने की पुष्टि अप्रैल में आईटीटीएफ अप्रैल में करेगा, जब सभी क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताएं खत्म हो जाएंगी।
हाल ही में पहली बार राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले साथियान ने रमीज को 11-5, 11-8, 11-9, 11-2 से हराकर दक्षिण एशिया वर्ग का कोटा हासिल किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अनमोल क्षण है और इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। ओलंपिक में भाग लेना मेरा बचपन का सपना रहा है और यह निश्चित रूप से मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक है।’’
साथियान ने कहा, ‘‘अब जब मैंने क्वालीफाई कर लिया है, तो मैं तोक्यो में बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक हूं।’’
सुतिर्था ने दक्षिण एशिया वर्ग के महिला एकल में राष्ट्रमंडल खेलों 2018 की स्वर्ण पदक विजेता मनिका को 7-11, 11-7, 11-4, 4-11, 11-5, 11-4 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।