संधू पोर्श यूरोपीय ओपन में शीर्ष 10 में जगह बनाने की दौड़ में

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:08 IST2021-06-06T23:08:53+5:302021-06-06T23:08:53+5:30

Sandhu in race to break into top 10 at Porsche European Open | संधू पोर्श यूरोपीय ओपन में शीर्ष 10 में जगह बनाने की दौड़ में

संधू पोर्श यूरोपीय ओपन में शीर्ष 10 में जगह बनाने की दौड़ में

हैम्बर्ग, छह जून भारतीय गोल्फर अजितेष संधू अक्तूबर 2018 के बाद शीर्ष 10 में शामिल होने का नतीजा हासिल करने की दौड़ में हैं। वह रविवार को पोर्श यूरोपीय ओपन के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त नौवें स्थान पर चल रहे हैं।

संधू का 36 होल के बाद कुल स्कोर दो अंडर है।

टूर्नामेंट को 54 होल का कर दिया गया है और अंतिम दौर सोमवार को खेला जाना है। ग्रीन ईगल गोल्फ कोर्स में काफी खिलाड़ियों ने हालांकि अपना दूसरे दौर का खेल भी अभी पूरा नहीं किया है।

संधू संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे मैवरिक एंटक्लिफ (71-68) और मैथ्यू साउथगेट (70-69) से तीन शॉट पीछे हैं जिनका कुल स्कोर पांच अंडर है।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने पहले दौर में छह ओवर 78 के बाद दूसरे दौर में 75 का स्कोर बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sandhu in race to break into top 10 at Porsche European Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे