साइना ओरलीीन्स मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: March 25, 2021 17:21 IST2021-03-25T17:21:09+5:302021-03-25T17:21:09+5:30

Saina in the quarter-finals of the Orleans Masters | साइना ओरलीीन्स मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

साइना ओरलीीन्स मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

पेरिस, 25 मार्च लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने ओरलीन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में गुरुवार को फ्रांस की मेरी बाटोमीने को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

चौथे ओलंपिक में जगह बनाने की कवायद में लगी इस भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और ओलंपिक क्वालीफिकेशन से जुड़े इस सुपर 100 टूर्नामेंट में 51 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-15, 21-10 से जीत दर्ज की।

जांघ की चोट के कारण पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटने वाली साइना का सामना अब फ्रांस की येली होयॉक्स और मलेशिया की आइरिस वांग के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

विश्व में 162वें नंबर की इरा शर्मा ने भी बुल्गारिया की विश्व में 71वें नंबर मारिया मितसोवा को 21-18, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बुधवार को अश्विनी पोन्नपा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने महिला युगल में डेनमार्क की अमेली मेगलुंड और फ्रेजा रावन को 21-9, 17-21, 21-19 से हराया था।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने इंग्लैंड के मैथ्यू क्लेर और इथहान वान लीयुवेन को 21-14, 21-16 से पराजित किया था।

कृष्ण प्रसाद गरागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की एक अन्य भारतीय पुरुष जोड़ी ने इंडोनिशया के अबियू फौजान और हबीब अलफरीज को 21-10, 21-17 से शिकस्त दी थी।

मिथुन मंजूनाथ को हालांकि एकल में जर्मनी के केई शीफर से 21-23, 21-9, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saina in the quarter-finals of the Orleans Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे