सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप: भारत 4-0 से जीता, आपस में भिड़े खिलाड़ी और कोच, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 21, 2023 09:11 PM2023-06-21T21:11:52+5:302023-06-21T22:06:12+5:30

SAFF Football Championship: कप्तान ने बुधवार को सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 गोल किया। भारतीय टीम ने 4-0 से बाजी मार ली।

SAFF Football Championship Watch Huge Brawl Breaks Out Between India, Pakistan Players, Igor Stimac Sent Off see video | सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप: भारत 4-0 से जीता, आपस में भिड़े खिलाड़ी और कोच, देखें वीडियो

saff

Highlightsपाकिस्तान के गोलकीपर साकिब हनीफ को छकाते हुए छेत्री ने 10 मिनट में गोल किया।छेत्री ने 16वें मिनट में भारत को 2-0 से आगे कर दिया।खिलाड़ियों के बीच भारी विवाद हो गया।

SAFF Football Championship: भारत और पाकिस्तान के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला बुधवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम हुआ। सुनील छेत्री ने कमाल कर दिया। कप्तान ने हैट्रिक मारी। बुधवार को सुनील छेत्री की हैट्रिक से भारत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में बुधवार को पाकिस्तान को 4-0 से हराया।

भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक द्वारा अब्दुल्ला इकबाल को तेजी से थ्रो करने से रोकने के बाद खिलाड़ियों के बीच भारी विवाद हो गया। पाकिस्तान के मुख्य कोच शहजाद अनवर ने अपना आपा खो दिया और स्टिमैक से भिड़ गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी को थ्रो इन से रोकने के गैर जरूरी प्रयास में कोच इगोर स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया और उन्हें डगआउट छोड़कर जाना पड़ा।

स्टिमैक रेफरी के पाकिस्तान को थ्रो देने के फैसले से निराश थे। अनवर को स्टिमैक को अपशब्द कहने के लिए दंडित भी किया गया था, लेकिन उसे केवल एक चेतावनी (पीला कार्ड) दी गई थी। कुवैत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले मैच में बुधवार को नेपाल को 3 . 1 से हराया ।

पहली बार सैफ चैम्पियनशिप में भाग ले रहे कुवैत ने शुरुआती मिनट से ही दबदबा बनाये रखा। दूसरी ओर नेपाल की टीम जवाबी हमले करने में नाकाम रही। कुवैत को 23वें मिनट में पहला मौका मिला जिस पर उन्होंने बढ़त बना ली। खालिद हाजिया ने यह गोल दागा।

वहीं शाबाइब अलखाल्दी ने 42वें मिनट में दूसरा गोल किया। नेपाल ने बीच में कुछ हमले बोले लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। इस बीच कुवैत के लिये मोहम्मद अब्दुल्ला ने तीसरा गोल करके बढत तिगुनी कर दी। नेपाल ने आखिरी क्षणों में गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Web Title: SAFF Football Championship Watch Huge Brawl Breaks Out Between India, Pakistan Players, Igor Stimac Sent Off see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे