सबालेंका विम्बलडन के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:17 IST2021-07-02T20:17:15+5:302021-07-02T20:17:15+5:30

Sabalenka enters second round of Wimbledon | सबालेंका विम्बलडन के दूसरे दौर में

सबालेंका विम्बलडन के दूसरे दौर में

विंबलडन, दो जुलाई (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका विम्बलडन के चौथे दौर में पहुंच गई है और वह शीर्ष 20 खिलाड़ियों में एकमात्र ऐसी महिला है जो किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है ।

बेलारूस की सबालेंका ने क्वालीफायर मारिया कैमिला ओसोरियो सेरानो को 6 . 0, 6 . 3 से हराया ।

फ्रेंच ओपन 2020 चैम्पियन सातवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने इरिना कैमेलिया बेगू को 6 . 1, 6 . 0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई ।

18वीं रैंकिंग वाली एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6 . 1, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना सबालेंका से होगा । कैरोलिना प्लिसकोवा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी ।

पुरूष वर्ग में 25वीं रैंकिंग वाले कारेन खाचानोव ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6 .3, 6 . 4, 6 . 4 से हराया । टियाफो ने पहले दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को मात दी थी ।

पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रेइ रूबलेव ने 26वीं रैंकिंग वाले फेबियो फोगिननी को 6 . 3, 5 . 7, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabalenka enters second round of Wimbledon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे