कार्डिफ हाफ मैराथन में रेस के दौरान अचानक हुई धावक की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 12:00 IST2019-10-07T12:00:21+5:302019-10-07T12:00:21+5:30

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कार्डिफ हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे धावक की मौत  हुई है। इससे पहले साल 2018 में दो ब्रिटिश धावकों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी।

runner died during a race in the Cardiff Half Marathon | कार्डिफ हाफ मैराथन में रेस के दौरान अचानक हुई धावक की मौत

कार्डिफ हाफ मैराथन में रेस के दौरान अचानक हुई धावक की मौत

यूनाइटेड किंगडम में आयोजित कार्डिफ हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे एक धावक मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स की मौत रेस के दौरान हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक धावक की पहचान को  सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में मैराथम में हिस्सा ले रहे धावकों के बीच मेडिकल टीम ने सबसे पहले धावक देखा था और इसके बाद वेल्स के यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। 

रिपोर्ट में रन 4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा मैराथन में हिस्सा लेते हुए जिस धावक की मौत हुई है उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। जो भी इस रेस से जुड़ा था वो हैरान है।' 

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कार्डिफ हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे धावक की मौत  हुई है। इससे पहले साल 2018 में दो ब्रिटिश धावकों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। यहां रविवार को हुई इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में कार्डिक के 25 वर्षीय बेन मेकडोनल्ड और एक्सेटर के 32 वर्षीय डीन फ्लेचर की भी इस हाफ मैराथन दौड़ के दौरान कार्डिक अरेस्ट के कारण मौत हो गई थी। 

Web Title: runner died during a race in the Cardiff Half Marathon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sportsखेल