योगासन के लिये नियमावली जारी
By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:20 IST2021-11-13T16:20:26+5:302021-11-13T16:20:26+5:30

योगासन के लिये नियमावली जारी
नयी दिल्ली, 13 नवंबर राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) ने ओलंपिक संहिता का विश्लेषण और अध्ययन करने के बाद योगासन खेलों के लिये विस्तृत नियमावली जारी की है।
योगासन खेलों के लिये विश्व की पहली नियम पुस्तिका में 300 योगासनों को शामिल किया गया था।
एनवाईएसएफ ने कहा कि योगासन खेलों के लिये नियमावली इसे ओलंपिक खेल बनाने की दिशा में शुरुआती कदम है। एनवाईएसएफ को युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय से मान्यता हासिल है।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार योगासन खेलों की इस पहली नियमावली में विश्व भर में विशेषज्ञों द्वारा दो साल तक शोध और सिफारिशों के आधार पर 300 योगासनों को शामिल किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।