रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: September 22, 2021 09:54 IST2021-09-22T09:54:30+5:302021-09-22T09:54:30+5:30

Royals captain Samson fined Rs 12 lakh for slow over rate | रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना

रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना

दुबई, 22 सितंबर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।

रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और केवल एक रन दिया।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पायी और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।’’

आईपीएल बहाल होने के बाद टीम का यह पहला मैच था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Royals captain Samson fined Rs 12 lakh for slow over rate

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे